नई दिल्ली, 28 अगस्त 2025 | पढ़ने का समय: 4 मिनट
सारांश:
गूगल ने AI की मदद से एक नया Live Translate फीचर पेश किया है, जो रियल-टाइम में किसी भी भाषा को आपकी पसंदीदा भाषा में बदल देगा। इसका मकसद है भाषा की बाधाओं को खत्म करना और दुनियाभर के लोगों को आपस में जोड़ना।
भाषा की दीवारें अक्सर लोगों को एक-दूसरे से जुड़ने से रोकती हैं। लेकिन अब गूगल का नया फीचर इस समस्या को हल करने आ रहा है। कंपनी ने अपने AI सिस्टम के जरिए Google Live Translate लॉन्च किया है, जो लाइव बातचीत को तुरंत आपकी चुनी हुई भाषा में अनुवादित करेगा।
Read In English -Google Live Translate feature Launched :Can Google's New AI Translation Change How We Talk Across Languages?
Google Live Translate लॉन्च : Live Translate कैसे काम करेगा?
इस फीचर को गूगल ने अपने Pixel डिवाइस और Android सिस्टम में इंटिग्रेट करना शुरू कर दिया है। अगर आप किसी विदेशी भाषा बोलने वाले व्यक्ति से बात कर रहे हैं, तो AI बैकग्राउंड में उसकी आवाज को कैप्चर कर उसी समय आपकी भाषा में बदल देगा। इसी तरह आपकी बात को भी सामने वाले की भाषा में ट्रांसलेट कर देगा।
किन भाषाओं को सपोर्ट करेगा फीचर?
शुरुआत में यह फीचर हिंदी, इंग्लिश, स्पेनिश, फ्रेंच, चीनी और जापानी समेत 20 से ज्यादा भाषाओं में काम करेगा। गूगल का कहना है कि आने वाले समय में इसे 100+ भाषाओं तक बढ़ाया जाएगा।
भारत में कितना उपयोगी साबित होगा यह फीचर?
भारत जैसे बहुभाषी देश में यह फीचर लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है। चाहे आप नौकरी के सिलसिले में अलग राज्य जाएं, टूरिस्ट गाइड बनें या ऑनलाइन इंटरव्यू दें—Live Translate हर जगह कम्युनिकेशन को आसान बना देगा।
क्या यह फीचर ऑफलाइन भी चलेगा?
गूगल ने बताया कि Live Translate फिलहाल इंटरनेट पर आधारित है। हालांकि, भविष्य में ऑफलाइन सपोर्ट लाने पर भी काम किया जा रहा है ताकि नेटवर्क न होने पर भी यूजर्स को परेशानी न हो।
बड़ा सवाल: क्या भाषा की दीवार अब खत्म हो जाएगी?
गूगल का यह कदम टेक्नोलॉजी और लोगों के बीच की दूरी को कम करने का एक और प्रयास है। Live Translate से दुनिया और नजदीक आ सकती है, लेकिन इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि यह फीचर कितना सटीक और तेज अनुवाद कर पाता है।
