---Advertisement---

भारत का बड़ा एआई दांव: 8 नई कंपनियां और IIT बॉम्बे बनाएंगे 1-ट्रिलियन पैरामीटर मॉडल

Published On: सितम्बर 19, 2025
Follow Us
8 नई कंपनियां और IIT बॉम्बे बनाएंगे 1-ट्रिलियन पैरामीटर मॉडल
---Advertisement---

नई दिल्ली | 19 सितंबर 2025 | 3 मिनट पढ़ें

भारत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है। “इंडिया एआई मिशन” के तहत सरकार ने आठ नई कंपनियों को जोड़ा है, जिनमें IIT बॉम्बे भी शामिल है। इनका काम होगा दुनिया के सबसे बड़े एआई मॉडलों में से एक – 1-ट्रिलियन पैरामीटर वाला मॉडल – तैयार करना।

अंग्रेजी में भी पढ़िए   - India’s Big AI Push: 8 New Firms, IIT Bombay to Build 1-Trillion Parameter Model

केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा,

“यह कदम भारत को एआई के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और स्वदेशी एआई इकोसिस्टम खड़ा करने की दिशा में अहम है। हमारा लक्ष्य है कि ऐसा मॉडल बने जो भारतीय भाषाओं और डेटा को समझ सके।”

भारत की एआई में लीडरशिप की ओर बढ़त

यह 1-ट्रिलियन पैरामीटर मॉडल न केवल तकनीकी रूप से बड़ा कदम है बल्कि भारतीय संदर्भ में कई अहम समस्याओं का समाधान भी करेगा। कृषि उत्पादन का पूर्वानुमान, स्वास्थ्य जांच में सटीकता, व्यक्तिगत शिक्षा (Personalised Learning) और 22 आधिकारिक भाषाओं में अनुवाद जैसी सुविधाएं इसके जरिए संभव होंगी।

यह भी पढ़िए- रोबोट तानेगा बंदूक, AI उड़ाएगा लड़ाकू विमान – क्या ऐसे होंगे भविष्य के युद्ध?

सरकार ने हाल ही में $1.2 बिलियन का एआई कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी लॉन्च किया है, जिसमें 24,000+ GPU शामिल होंगे। IIT बॉम्बे और प्रमुख भारतीय कंपनियों की भागीदारी इस बात का संकेत है कि इंडस्ट्री, शिक्षा और सरकार मिलकर इस मिशन को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

भारत के लिए क्यों अहम है यह मॉडल

विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारत का “ChatGPT मोमेंट” हो सकता है – एक ऐसा स्वदेशी मॉडल जो भारत की विविधता को समझे और चैटबॉट से लेकर एआई ट्यूटर तक सबकुछ चला सके। इसके साथ सेमीकंडक्टर और डाटा सेंटर सेक्टर में निवेश बढ़ेगा और हजारों नई नौकरियां पैदा होंगी।

यह भी पढ़िए- कैसे AI एक्सपर्ट बनकर लाखों में कमा सकते हैं आप?, डेटा साइंटिस्ट से रोबोटिक्स इंजीनियर तक बढ़ी डिमांड

जैसे-जैसे वैश्विक एआई रेस तेज हो रही है, भारत का यह कदम उसे अमेरिका, चीन और यूरोप जैसे देशों के बराबर खड़ा करेगा। सरकार का लक्ष्य है कि इस मॉडल का पहला वर्जन 2026 में लॉन्च किया जाए।

Google Gemini Nano Banana AI Saree

Google Gemini Nano का ‘बनाना एआई साड़ी’ ट्रेंड छाया Instagram पर – आप भी ऐसे बना सकते हैं अपनी डिजाइन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment