नई दिल्ली | 17 अगस्त 2025 | 4 मिनट पढ़ें
सारांश: Twitters के पूर्व CEO पराग अग्रवाल ने हाल ही में अपनी नई AI रिसर्च कंपनी की घोषणा की है। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे तेज़ी से आगे बढ़ने वाली लैब है, जो सीधे एलन मस्क की xAI को चुनौती दे रही है।
क्या पराग अग्रवाल की नई AI रिसर्च फर्म से तैयार कर रहे हैं मस्क के खिलाफ AI काउंटरअटैक?
टेक जगत में हलचल मच गई जब पराग अग्रवाल ने अपनी नई AI रिसर्च कंपनी का ऐलान किया। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक यह लैब रिसर्च और डेवलपमेंट की स्पीड के मामले में सबसे आगे है। जहां ज्यादातर भारतीय स्टार्टअप प्रैक्टिकल प्रोडक्ट्स पर काम करते हैं, वहीं अग्रवाल की नज़र मूलभूत AI रिसर्च पर है।
Read In English-Parag Agrawal’s New AI research firm: How Twitter’s Former-CEO Shocked Elon Musk
आख़िर एलन मस्क की असली समस्या क्या है?
यह कदम ऐसे समय पर आया है जब एलन मस्क की xAI पहले से ही OpenAI और Google DeepMind को चुनौती दे रही है। अब अग्रवाल की एंट्री ने इस मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। उनका दावा है कि उनकी टीम महीनों में वो काम कर रही है जो आमतौर पर सालों में होता है।
क्या पराग अग्रवाल की नई AI रिसर्च फर्म गेम बदल सकती है?
अगर पराग अग्रवाल की नई AI रिसर्च फर्म अपने दावों पर खरी उतरती है तो यह भारत के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है। यह न केवल भारत को वैश्विक AI रिसर्च मैप पर स्थापित करेगा बल्कि टैलेंट रिवर्स माइग्रेशन की लहर भी शुरू कर सकता है।
एलन मस्क के लिए यह आसान लड़ाई नहीं होगी क्योंकि पराग अग्रवाल के पास रिसर्च का अनुभव और सिलिकॉन वैली का मजबूत नेटवर्क है।
यह भी पढ़े–

RBI ने कहा :Generative AI से भारत में बैंकिंग दक्षता में 46% तक सुधार संभव, क्या है सच्चाई?
