---Advertisement---

नौकरी खोने के डर में जी रहे युवाओं को ऑल्टमैन के बयान से मिली राहत, कहा – Gen Z है ‘Luckiest’

Published On: August 12, 2025
Follow Us
सैम ऑल्टमैन ने Gen Z को क्यों कहा ‘Luckiest Kids’?
---Advertisement---

नई दिल्ली | 12 अगस्त 2025 | पढ़ने का समय: 4 मिनट

क्या सच में AI संकट में है नौकरियां?

हाल के वर्षों में AI तकनीक ने कई उद्योगों में इंसानी काम को रिप्लेस किया है , डेटा एंट्री से लेकर कस्टमर सपोर्ट और यहां तक कि कंटेंट क्रिएशन तक। इसके कारण बेरोजगारी का डर बढ़ा है, खासकर युवाओं में। लेकिन सैम ऑल्टमैन का मानना है कि यही समय सबसे बड़े अवसर भी ला रहा है।

Read In ENGLISH-Gen Z Gets a Relief From Job Loss Fears, why Altman Calls Them the ‘Luckiest’ Generation

ऑल्टमैन ने कहा कि Gen Z तकनीकी क्रांति के ऐसे दौर में है जहां सही कौशल और नवाचार से असंभव लगने वाले काम भी संभव हो सकते हैं। उनका मानना है कि AI इंसानों के काम को खत्म नहीं बल्कि बदल रहा है, और जो लोग तेजी से सीखेंगे, वे इसका सबसे ज्यादा फायदा उठाएंगे।

Gen Z के लिए ‘Luckiest Kids’ होने का मतलब

ऑल्टमैन ने उदाहरण देते हुए बताया कि पहले जो काम दशकों में होता था, अब वह महीनों में संभव है। शिक्षा, हेल्थकेयर, क्रिएटिव इंडस्ट्री और उद्यमिता के क्षेत्र में AI ऐसे टूल और प्लेटफॉर्म दे रहा है, जो पहले कभी मौजूद नहीं थे। उनके अनुसार, Gen Z के पास रिसोर्स, इंटरनेट और AI की ताकत है , जो किसी भी पिछली पीढ़ी के पास नहीं थी।

भविष्य किसके हाथ में है?

सैम ऑल्टमैन के मुताबिक, आने वाले 5-10 साल ऐसे होंगे जब AI का इस्तेमाल करने वाले और न करने वाले के बीच फर्क साफ दिखेगा। जो लोग AI को अपने काम में शामिल करेंगे, वे न सिर्फ नौकरी में बल्कि नए बिज़नेस और इनोवेशन में भी आगे रहेंगे।

Also Read:

Open AI का सबसे ताकतवर AI मॉडल GPT-5 लॉन्च

OpenAI का सबसे ताकतवर AI मॉडल GPT-5 लॉन्च — PhD-Level Reasoning, रूटिंग और Multimodal फीचर्स से लैस!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment